कानपुर। नगर में चकेरी पुलिस ने शातिर ठगों को नौबस्ता से रामादेवी रोड पर मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया गया है। अंतरजनपदीय ऑनलाइन धोखाधड़ी और साइबर अपराध करने वाले चार शातिर ठगों को गिरफ्तार किया गया है। शातिर ठगों के पास से 15 डेबिट कार्ड, 5 मोबाइल फोन, 5210 रूपये नगद, 2 सिम कार्ड और 1 चेक बुक बरामद किया है। गिरफ्तार हुए शातिर ठग भोले भाले लोगो को फर्जी नम्बरों से काल करके उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देकर, डिजिटल अरेस्ट बताकर लोगो को गुमराह करते थे। और खुद को पुलिस अधिकारी बताकर उनसे पैसा ऐठते थे। साथ ही इस गैंग के लोग प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम मुद्रा लोन जैसी योजनाओं की प्रक्रिया को जल्दी पूरा कर पैसा खाते मे तुरन्त ट्रांसफर होने का लालच देकर और लोन का पैसा दिलाने का लालच देकर उनसे रुपये ऐंठते थे। शातिर ठग गैंग बनाकर लोगो को फसाकर उनके फर्जी आधार कार्ड व पैन कार्ड तैयार कर फर्जी खाते खुलवाते थे तथा चैक बुक व एटीएम किसी भी पते पर मंगा लेते थे । बाद मे इन्ही सबका इस्तेमाल करके लोगो को ठगने व पैसा निकालने जैसे साइबर फ्राड को अंजाम देते थे। ठगी के नए नए तरीकों से बेकार हों चुके एटीएम कार्ड को बैंको की एटीएम मे जाकर लोगो की मदद करने के बहाने बदलकर उनके एटीएम से पैसे निकाल लेते थे। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ये शातिर ठग लंबे समय से गैंग चला रहे थे और लोगों को फर्जी पुलिस बनकर उन्हें झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी देते थे। गिरफ्तार ठगों की पहचान मुकेश कुशवाहा ,मदनलाल दोनों निवासी ठाकुर प्रसाद का पुरवा,भीमसेन, कानपुर नगर व सदन सिंह निवासी रमेशपुर, चौबेपुर कानपुर नगर और ब्रह्मा निवासी रामगज्जा का पुरवा, भीमसेन, कानपुर नगर के रूप में हुई है। चारो शातिर ठगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। साथ ही पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस तरह के ऑनलाइन होने वाले अपराधों से सावधान रहे, और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की रिपोर्ट तुरंत करें।