
संवाददाता
कानपुर। रेलबाजार थानाक्षेत्र में एक युवक से साइबर ठगों ने 4.64 लाख रुपये की ठगी की है। ठगों ने व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से शेयर ट्रेडिंग में निवेश पर भारी मुनाफे का लालच दिया था। पीड़ित की शिकायत पर रेलबाजार थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।
खपरा मोहाल निवासी राकेश कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्हें व्हाट्सएप पर एक ग्रुप में जोड़ा गया था। इस ग्रुप में एक लिंक भेजा गया, जिसमें ऑनलाइन ट्रेडिंग के बारे में जानकारी दी गई थी। राकेश ने दो कंपनियों में ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 2.85 लाख रुपये का निवेश किया।
पीड़ित के अनुसार, उन्हें 16 लाख 11,298 रुपये का लाभ दिखाया गया। जब उन्होंने पैसे निकालने की बात कही, तो कंपनी ने 20% कमीशन और 15% टीडीएस जमा करने के लिए कहा। इसके एवज में 24 सितंबर 2025 को उनसे 4,64,203 रुपये का आरटीजीएस करवाया गया।
आरटीजीएस करने के बाद जब ठगों के नंबर बंद आने लगे, तब राकेश कुमार को ठगी का एहसास हुआ। उन्होंने तुरंत साइबर सेल में शिकायत की और रेलबाजार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर साइबर सेल की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है।






