February 5, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए आवाज बदलकर साइबर ठगों ने एक युवक से 92 हजार रुपए की ठगी को अंजाम दे दिया। शातिरों ने उसकी मां का  रिश्तेदार बनकर मां को झांसे में लेकर ठगी की। पीड़ित ने नवाबगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक जिस नम्बर से फोन आया था, उसकी तहकीकात की जा रही है।
गंगानगर सोसाइटी नवाबगंज निवासी आयुष जैन के मुताबिक 30 दिसम्बर को एक फोन आया। आयुष के मुताबिक वह कॉल मां के फोन पर आया था। फोन करने वाले ने हू ब हू रिश्तेदार की आवाज में मां से बात की। फोन करने वाले ने परेशानी बताते हुए मां से आर्थिक सहायता मांगी।
आयुष के मुताबिक मां शातिर के झांसे में आ गई और फोन करने वाले का आयुष से सम्पर्क करवा दिया। आयुष के मुताबिक बातचीत के दौरान, धोखेबाज ने उन्हें भावनात्मक रूप से भ्रमित किया और धीरे धीरे बातों के जाल में फंसाकर 92 हजार रुपए एक बैंक खाते में ट्रांसफर करा लिए।
आयुष ने एक्सिस बैंक के अपने खाते से 84 हजार और एचडीएफसी के खाते से 8 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए।  आयुष के मुताबिक जिस खाते में पैसा ट्रांसफर किया गया वो बुद्ध सिंह के नाम का था। यह खाता यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में था। आयुष के मुताबिक उन्होंने खाता फ्रीज करने के लिए प्रार्थना पत्र भी दिया है।
इंस्पेक्टर नवाबगंज के मुताबिक पीड़ित की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। खाते को फ्रीज कराने का प्रयास किया जा रहा है। इंस्पेक्टर ने बताया कि ठगी करने वाले ने पीड़ित के रिश्तेदार की आवाज में बात करके ठगी की थी।