
आ स. संवाददाता
कानपुर। इस बार बजट में आम आदमी से लेकर मिडियम और स्मॉल स्केल इंडस्ट्री को खूब राहत दी गई है। इसके अलावा आम आदमी या मिडिल क्लास को राहत देने के लिए इस बार सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। लोगों ने इस बजट को 10 में से 8 नंबर दिए।
बजट को लेकर सीए प्रशांत रस्तोगी ने बताया कि इलेक्ट्रिक व्हीकल और इसकी बैट्री में सरकार ने राहत देने का काम किया है। इसके अलावा टैक्स पर छूट मास्टर स्ट्रोक है। आम आदमी 10 लाख तक उम्मीद लगाए बैठा था, लेकिन सरकार ने 12 लाख तक छूट दे दी। वहीं दवाइयों को भी टैक्स के दायरे से बाहर किया गया है।
सीए ऋचा अग्रवाल ने बताया कि वित्त मंत्री ने इस बार आम आदमी को जमकर राहत दी गई है। टैक्स स्लैब में बड़ी राहत दी गई है। ये बेहद खुशी की बात है। 4 लाख तक इनकम टैक्स फ्री होगा। 4 से 8 लाख तक की आय पर 5 परसेंट और 8 से 12 लाख तक की आय पर इनकम पर 10 परसेंट छूट मिलेगी। इस टैक्स स्लैब से लोग ज्यादा से ज्यादा टैक्स भरेंगे और सरकार को राहत मिलेगी। 87 ए के तहत छूट का लाभ ले सकेंगे।
सीए अतुल मेहरोत्रा ने बताया कि बजट में टीडीएस और टीसीएस का सरलीकरण किया गया। सीनियर सिटीजन की ब्याज से इनकम को 50 से बढ़ाकर 1 लाख तक किया गया है। रेंट से इनकम पहले 2.40 लाख रुपए थी, अब इसे बढ़ाकर 6 लाख रुपए तक कर दिया गया है। बजट देश की इकॉनमी को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। मिडिल क्लास, एग्रीकल्चर और इंपोर्ट कम हो इसको ध्यान में रखकर बनाया गया है।
सीए सुधीर बृजेंद्र ने बताया कि एमएसएमई सेक्टर को उत्पादन पर प्रोत्साहन बजट पर दिया गया है। उसके लिए पैसे की जरूरत ऋण में स्कोप को बढ़ाया गया है। ईज ऑफ डूईंग बिजनेस पर अच्छी घोषणा की गई है। आने वाले 5 सालों में इस बजट में होने वाली घोषणाओं से बहुत कुछ बदलेगा। 40 परसेंट एक्सपोर्ट सिर्फ एमएसएमई से होता है। इसमें 5 परसेंट की और ग्रोथ आ सकती है।
सीए दीप कुमार मिश्र ने बताया कि 12 लाख तक टैक्स में छूट तभी मिलेगी, जब व्यक्ति रिर्टन फाइल करेगा। बजट में लेदर को लेकर जो घोषणा की गई है, उससे लेदर इंडस्ट्री को बड़े लाभ मिलेंगे। बड़ी इंडस्ट्री के साथ छोटी इंडस्ट्री भी ग्रोथ करेंगी। कानपुर को सबसे बड़ा लाभ एमएसएमई सेक्टर से मिलने वाला है।
सीए वीसी शुक्ला ने बताया कि सेल्फ ऑक्यूपाइड मकान में बड़ी राहत दी गई है। पहले दूसरे मकान को बतौर इनकम शामिल किया जाता था। लेकिन अब दो मकान होने पर कोई अलग से टैक्स नहीं लगेगा।
अब टैक्स न देने पर अपराधीकरण को बंद किया गया है। केवाईसी सहूलियत की जगह लोगों के लिए मुसीबत बन गई थी। इस पर भी सरकार ने लाभ दिया है। बजट बहुत अच्छा है।