
आ स. संवाददाता
कानपुर। गुजैनी पुलिस ने भाभी का रेप करने वाले बलात्कारी नंदोई को गिरफ्तार करके जेल भेजा और 72 घंटे में ही विवेचना पूरी कर आरोपी के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है । इस घटना में अन्य आरोपियों की जांच जारी है।
गुजैनी निवासी पीड़िता के साथ आरोपी नंदोई राहुल सिंह ने अपनी ससुराल में बलात्कार किया था। पीड़िता ने इस मामले में नंदोई समेत सात आरोपियों के खिलाफ गुजैनी थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी । गुजैनी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।
इस मामले गुजैनी पुलिस ने आरोपी नंदोई राहुल सिंह के खिलाफ विवेचना पूरी कर कोर्ट में चार्जशीट भी बहुत जल्द दाखिल कर दी है। पुलिस ने विवेचना करके पीड़िता के बयान के अलावा, मेडिकल रिपोर्ट, घटना के वक्त के कपड़ों की फोरेंसिक रिपोर्ट, व पति के बयान के आधार पर चार्जशीट दाखिल की है।
पीड़िता के मुताबिक जब घटना हुई तो उसका पति घर पर नहीं था। वो ड्राइवर है और गाड़ी लेकर बाहर गया हुआ था।
पीड़िता की शिकायत पर त्वरित कार्रवाही करके 72 घंटे में ही गुजैनी पुलिस ने विवेचना पूरी कर मुख्य आरोपी के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी। इस घटना में अन्य आरोपियों की जांच भी जारी है।