January 18, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। 
महाकुंभ के लिए चार स्पेशल ट्रेनों के संचालन समय में बदलाव किया गया है । ये संशोधन श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किया गया है। प्रयागराज जाने वाले यात्री आसानी से महाकुंभ में पहुंचकर स्नान कर सकें, इसके लिए रेलवे ने यह बदलाव किए हैं।
रेल प्रशासन ने महाकुंभ पर चार साप्ताहिक ट्रेनों के संचालन में संशोधन किया है। ट्रेन संख्या 09525 स्पेशल ट्रेन हापा से हर बुधवार आठ जनवरी से चलेगी। लेकिन 15, 29 जनवरी और 5, 12 फरवरी को इसका संचालन नहीं होगा। इसकी रिवर्स 09526 स्पेशल ट्रेन नहारलागुन से हर शनिवार 11 जनवरी से चलेगी। जबकि 18 जनवरी और 1, 8, 15 फरवरी को इसका संचालन नहीं होगा।
09525 स्पेशल ट्रेन  हापा स्टेशन से बुधवार को चलकर अगले दिन सुबह 5.30 बजे गोविंदपुरी पहुंचेगी। पांच मिनट बाद यह प्रयागराज के लिए रवाना होगी। इसी तरह 09526 नहारलागुन से चलकर शाम 7.45 बजे गोविंदपुरी आएगी ।
इसी तरह 05305 ट्रेन  छपरा से 17 जनवरी से हर सोमवार और गुरुवार को चलेगी।  इसकी रिवर्स ट्रेन 05306 आनंद विहार टर्मिनल से 19 जनवरी से हर  बुधवार और शनिवार को  चलेगी। कानपुर  सेंट्रल स्टेशन पर इन दोनों ट्रेनों का ठहराव 5 मिनट रहेगा ।