
संवाददाता
कानपुर। भीषण सर्दी के चलते कार्डियोलॉजी में हार्ट अटैक के 398 मरीज पहुंचे। कानपुर में कड़ाके की ठंड के बीच गर्भावस्था के दौरान महिलाओं में ब्लड प्रेशर बढ़ने से हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। हैलट अस्पताल और कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट की इमरजेंसी में हार्ट अटैक और ब्रेन हेमरेज के मामले बढ़े हैं। रविवार को कार्डियोलॉजी में 4 और हैलट में 1 मरीज को ब्रॉड डेड लाया गया।
कार्डियोलॉजी के निदेशक डॉ. राकेश कुमार वर्मा ने बताया कि आज ओपीडी में कानपुर और आसपास के जिलों से 398 मरीज पहुंचे। इनमें 33 हार्ट अटैक के मरीज भर्ती किए गए, जबकि 37 मरीज हार्ट अटैक जैसे लक्षणों के साथ इमरजेंसी में आए।
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के हैलट अस्पताल के मेडिसिन विभाग के प्रो. डॉ. विशाल कुमार गुप्ता ने बताया कि अब 40 से 50 वर्ष के लोगों में भी ब्रेन स्ट्रोक के मामले सामने आ रहे हैं, जिनमें गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक ठंड में नसें सिकुड़ने से ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है। दवाओं की सही खुराक न लेने से स्थिति और गंभीर हो जाती है।





