December 3, 2024

आ स. संवाददाता 
कानपुर। तीन सगे भाई सरकारी सम्पत्ति घेरकर निर्माण करवा रहे थे, जिसको राजस्व विभाग और पुलिस ने मिलकर रुकवा दिया था। लेकिन आरोपियों ने फिर से जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की, जिसपर नरवल थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरकारी जमीन पर कब्जा करने के आरोप में राजस्व लेखपाल की तहरीर पर नरवल पुलिस ने तीन सगे भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली  है। 

राजस्व लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने तीन सगे भाइयों सुल्तान सिंह, लाखन सिंह और प्रशांत सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
नरवल तहसील के थरेपाह गांव निवासी सुल्तान सिंह, लाखन सिंह और प्रशांत सिंह सरकारी जमीन पर कब्जा किए हुए थे। राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर 11 अक्टूबर को पुलिस बल के साथ पहुंच कर चल रहा निर्माण कार्य रुकवा दिया था। उसके बावजूद आरोपितों ने फिर से जमीन पर  कब्जा कर लिया।जिसके बाद लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है । 

नरवल थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि लेखपाल की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की गई है । सरकारी भूमि पर कब्जे के इस  मामले की जांच की जा रही है।