October 5, 2024

कानपुर। नगर में भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह के प्रशंसक व मित्र  चाणक्यपुरी,श्याम नगर निवासी राहुल गुप्ता ने भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह पर अभद्र टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि वह फिल्म अभिनेता पवन सिंह के मित्र व प्रशंसक है। दोनों के बीच पारिवारिक संबंध है। शनिवार को वह बड़ा चौराहा स्थित मॉल गए थे। इस दौरान वह सोशल मीडिया चला रहे थे। यू-ट्यूब उन्होंने देखा कि अमित झा व बबिता मिश्रा सोशल मीडिया पर फिल्म अभिनेता व उनके परिवार के बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए टिप्पणी कर रहे है। पूर्व में भी दोनों अपने यूट्यूब चैनल गंगा न्यूज लाइव व देशवा न्यूज के जरिए फिल्म अभिनेता व उनकी पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसा रहे थे। साथ ही अभद्र भाषा का प्रयोग कर जान से मारने की धमकी दे रहे है। आरोपी अपने यू-ट्यूब चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भोजपुरी अभिनेता और उनकी पत्नी पर आए दिन अमर्यादित टिप्पणी करते रहते हैं। इसके साथ ही आत्महत्या के लिए उकसाते है और जान से मारने की धमकी भी देते हैं। पीड़ित ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज की। कोतवाली थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। साइबर सेल की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है।