February 7, 2025

आ स संवाददाता 
कानपुर।
  बर्रा थाना क्षेत्र के जूही डब्ल्यू टू ब्लाक इलाके में एक स्कूल के कार सवार छात्रों ने छात्राओं के साथ राह चलते छेड़छाड़ कर दी। छात्रों की हरकत से छात्राएं सहम गई, साथ ही आसपास के लोग भी इकट्‌ठा हो गए। लोगों को अपनी ओर आता देख कार सवार छात्र मौके से भाग निकले।  

जूही डब्ल्यू टू ब्लाक स्थित एक स्कूल में फेयरवेल पार्टी थी। यहां पर इंटर के कुछ छात्र स्विफ्ट डिजायर कार से आए थे। कार में पुलिस का लोगो लगा हुआ था। कार सवार छात्रो ने स्कूल के बगल में स्थित एक कोचिंग सेंटर की छात्राओ की स्कूटी के आगे अपनी कार लगा दी और उनसे अभद्र टिप्पणी करने लगे। इसपर छात्राएं सहम गई और एक छात्रा उसमें से रोने लगी। इसी बीच आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए। ये देख छात्र तेजी से कार भगाते हुए निकल गए। स्कूटी सवार छात्राएं गिरने से बाल-बाल बच गई।
जब इस घटना की जानकारी बर्रा पुलिस को हुई तब  पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ की। स्कूल प्रशासन भी मामले को मैनेज करने में लग गया। क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को ये भी बताया कि यदि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज देखे जाएंगे, तो उसमें घटना साफ दिखाई दे जाएगी।
बर्रा इंस्पेक्टर नीरज ओझा ने बताया कि मौके पर पुलिस को भेजा था। वहां पर कोई नहीं मिला। यदि कोई तहरीर देता है तो मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। वहां के लोगों से पूछताछ की गई है। स्कूल वालों से भी संपर्क किया जा रहा है।