January 18, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गर्भवती महिला से छेड़छाड़ और मारपीट के मामले में पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। महिला का आरोप है कि दबंगों ने बुरी नियत से घर में घुसकर छेड़छाड़ की और उसे मारा-पीटा। शिकायत के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
महाराजपुर के एक गांव में रहने वाली महिला ने महाराजपुर थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की है ।उसका आरोप है कि गांव के ही रहने वाले शिवम यादव और राजकुमार जबरदस्ती मेरे घर में घुस गए। मुझे मारा-पीटा तथा छेड़छाड़ की। उसने बताया कि वह सात माह की गर्भवती है।
पड़ोसियों को आता देख आरोपित मौके से भाग निकले,
इसके बावजूद मेरे पेट में लात-घूसों से मारा। बाल घसीटकर घर के बाहर ले आए। पड़ोसियों को आता देख आरोपित जान से मारने की धमकी देते भाग निकले। इसके बाद पीड़िता ने महाराजपुर थाने पहुंचकर मामले की शिकायत पुलिस से की। तहरीर के आधार पर महाराजपुर पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।
महाराजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडेय ने बताया कि मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।