June 16, 2025

संवाददाता
कानपुर।
बीएसएनएल कानपुर मुख्यालय में आज ज्येष्ठ मास के द्वितीय मंगलवार के अवसर पर भगवान हनुमान जी के पूजन और भजन के साथ शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अधिकारियों और कर्मचारियों ने क्षेत्रीय नागरिकों और राहगीरों को गुलाब और खसखस का शरबत पिला कर गर्मी se राहत देने का काम किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान महाप्रबंधक प्रभांश यादव ने संकटमोचन के चित्र पर तिलक लगाकर और माल्यार्पण कर शरबत का भोग लगाकर किया। प्रधान महाप्रबंधक ने कहा कि ऐसे आयोजनों से सकारात्मक माहौल बनता है और लोगों को एक साथ आने का अवसर मिलता है।
हनुमान जी के भजन और पूजन के साथ-साथ शरबत वितरण करने से लोगों को राहत और सेवा की भावना का अनुभव होता है। 

इस अवसर पर अनिल वैश्य, सुनील कुमार पाठक, कंचन सक्सेना, गिरजेश गुप्ता और अन्य लोग मौजूद रहे।