
आ स. संवाददाता
कानपुर। दूरसंचार भवन मुख्यालय में नेशनल फेडरेशन टेलिकॉम इंप्लाइज यूनियन की 15 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें दिनेश मिश्र को अध्यक्ष व विश्वनाथ वर्मा को सचिव चुना गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि बीएसएनएल में कार्यरत प्रत्येक कर्मचारी उनके परिवार की तरह हैं। उसकी हर संभव सहायता कराने का प्रयास किया जाएगा।
2 साल बाद आम सहमति से नेशनल फेडरेशन टेलिकॉम इंप्लाइज यूनियन का चुनाव संपन्न कराया गया। इसमें उपाध्यक्ष पद पर प्रभात पांडेय, अनुराग सिंह, रविराज दुबे, सहायक जिला सचिव सुशील श्रीवास्तव, केके सविता चुने गए।
नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष प्रभात पांडेय ने कहा कि स्वदेशी दूरसंचार क्रांति के तहत टाटा ग्रुप के सहयोग से स्वदेशी 4G का प्रयोग बीएसएनएल कर रहा है, और देशवासियों को सबसे सस्ती इंटरनेट सेवा प्रदान कर रहा है।
जिला सचिव विश्वनाथ वर्मा ने बताया कि स्वदेशी 4G तकनीक से बीएसएनएल की ओर से सभी सरकारी विभागों व ग्राम पंचायतों में इंटरनेट सेवा मुहैया कराई जा रही है।
कार्यकारिणी सदस्यों ने केंद्र सरकार की नई योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया गया कि केंद् सरकार की ओर से 5G तकनीक से लैस मोबाइल टावरो की स्थापना की जा रही है।