
आ स. संवाददाता
कानपुर। रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक घटना में एक जीजा ने अपनी साली की अश्लील फोटो खींची और उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम में पोस्ट कर दिया। पीड़िता को जब रिश्तेदारों से इसकी जानकारी मिली तो उसने चमनगंज थाने में जीजा के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही इंस्टाग्राम के उन खातों को ब्लॉक करा दिया है जिससे अश्लील वीडियो वायरल हुई थी।
चमनगंज निवासी युवती के मुताबिक उसकी बहन की शादी तलाक महल निवासी मोहम्मद इस्लाम खान से हुई थी। शादी के बाद से मोहम्मद इस्लाम खान का घर में आना जाना हो गया था। एक दिन पीड़िता अपने कमरे में कपड़े बदल रही थी। तब आरोपी मोहम्मद इस्लाम खान ने उसकी अश्लील फोटो खींच ली थी।
पीड़िता के मुताबिक जीजा मोहम्मद इस्लाम खान ने फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई। इन आईडी का इस्तेमाल करते हुए उसने पीड़िता की अश्लील फोटो इन आईडी के जरिए सोशल प्लेटफार्म पर पोस्ट कर दी। पीड़िता के मुताबिक रिश्तेदारों के जरिए उसे घटना की जानकारी हुई।
पीड़िता के मुताबिक घटना के बाद जब पीड़िता ने पिता और अन्य घरवालों को जानकारी दी तो पिता ने जीजा को फोन करके विरोध प्रकट किया। इस पर आरोपी ने पिता को फोन पर गंदी गंदी गालियां दी। उसने कहा जो कर सकते हो कर लेना।
इंस्पेक्टर चमनगंज संजय राय के मुताबिक मामले में एफआईआर दर्ज कर सभी इंस्टाग्राम आईडी को ब्लॉक करा दिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।