December 27, 2025

संवाददाता
कानपुर।
  बिल्हौर क्षेत्र के मरियानी कट के पास एक सड़क हादसे में भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। शिवराजपुर से कानपुर की ओर जा रही एक अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकरा गई, जिससे यह दुर्घटना हुई। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर किया गया है।
शिवराजपुर थाना क्षेत्र के रानीनिवादा गांव निवासी हेमंत कुमार अपनी बहन पुष्पा के साथ बाइक से कानपुर जा रहे थे। मरियानी कट के पास पहुंचते ही उनकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से चोटिल हो गए।
राहगीरों की सूचना पर शिवराजपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौबेपुर पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हैलट अस्पताल कानपुर के लिए रेफर कर दिया। 

पुलिस ने घटना की जानकारी घायलों के परिजनों को दे दी है। 

Related News