July 15, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर।  महाराजपुर थाना क्षेत्र में एक विवाद ने गंभीर मोड़ ले लिया, जब दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी से शुरू हुआ विवाद मारपीट में बदल गया। घटना कस्बा सरसौल के भेवली मोड़ के पास हुई। जहां स्थिति को कंट्रोल करने पहुंची पुलिस टीम के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सरसौल चौकी के प्रशिक्षु दरोगा ने जब दोनों पक्षों को शांत करने का प्रयास किया, तो मारपीट कर रहे युवकों ने उनके साथ भी धक्का-मुक्की शुरू कर दी। इस पूरी घटना का वीडियो वहाँ मौजूद किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

पुलिस ने वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की। दो आरोपियों के खिलाफ सरकारी कर्मी की ड्यूटी में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, विवाद के दोनों पक्षों में से किसी ने भी अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

सरसौल चौकी प्रभारी ने बताया कि मामले में कानूनी प्रक्रिया के तहत आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस घटना की गहन जांच कर रही है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।