June 20, 2025

संवाददाता

कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के अंतरराष्ट्रीय संबंध एवं अकादमिक सहयोग प्रकोष्ठ द्वारा प्रकाशित त्रैमासिक पत्रिका बॉन्डिंग बियॉन्ड बॉर्डर्स का भव्य विमोचन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने किया । इस अवसर पर उन्होंने विश्वविद्यालय की वैश्विक महत्वाकांक्षाओं पर बल देते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीयकरण आज उच्च शिक्षा संस्थानों की अनिवार्यता बन चुका है, और सीएसजेएम विश्वविद्यालय अपने शैक्षणिक, सांस्कृतिक और शोध संबंधों को विश्व स्तर पर विस्तारित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय संबंध एवं अकादमिक सहयोग प्रकोष्ठ के डीन प्रो. सुधांशु पांड्या, वित्त अधिकारी अशोक कुमार त्रिपाठी, एसोसिएट डीन  डॉ. प्रभात द्विवेदी, एसोसिएट डीन डॉ. राजीव मिश्रा उपस्थिति रहे। 

इस कार्यक्रम के आरंभ में अंतरराष्ट्रीय छात्र- प्रतिनिधियों में बांग्लादेश के अर्पण साहा, नेपाल के अंश सिंह राजपूत, बांग्लादेश के हृदि चौधरी एवं नेपाल के शंभू कुशवाहा ने  कुलपति को पुष्प गुच्छ प्रदान किया। 

प्रो. पांड्या ने पत्रिका की रूपरेखा और उसके उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह प्रयास विश्वविद्यालय को अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक नई पहचान दिलाएगा।

डॉ. प्रभात द्विवेदी ने कहा कि बॉन्डिंग बियॉन्ड बॉर्डर्स पत्रिका न केवल विश्वविद्यालय की उपलब्धियों को दर्शाती है, बल्कि इसके वैश्विक जुड़ाव की दिशा में उठाए गए ठोस कदमों का दस्तावेज़ भी है।

कार्यक्रम के अंत में डॉ. राजीव मिश्रा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद देते हुए अंतरराष्ट्रीय सहयोग और साझेदारी की दिशा में निरंतर कार्य करते रहने का संकल्प दोहराया।