December 12, 2024

मंत्री के मुताबिक पिछड़ा वर्ग अब नही है पिछड़ा।

कानपुर। विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनैतिक सरगर्मीया बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा कानपुर उत्तर का ओबीसी वर्ग का सम्मेलन मंगलवार को संपन्न हुआ। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर शामिल हुए।
सम्मेलन की अध्यक्षता ओबीसी मोर्चा कानपुर उत्तर के जिलाध्यक्ष अनुभव कटियार ने की। सम्मेलन में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री ने अपने उद्बोधन में उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए कहा की पिछड़ा वर्ग सिर्फ नाम मात्र ही पिछड़ा रह गया है। भाजपा ने पिछड़ों को भी आगे की पंक्ति में ला खड़ा किया है।
मुख्य वक्ता के रूप में पधारे प्रदेश उपाध्यक्ष जय प्रकाश कुशवाहा ने कहा की इस बार ओबीसी मोर्चा सीसामऊ विधानसभा  उपचुनाव में 25 वर्ष का दंश समाप्त करने जा रहा है। सम्मेलन में सीसामऊ विधानसभा के अंतर्गत आने वाले तीनो  मंडल चुन्नीगंज, कौशलपुरी, रायपुरवा से हजारों की तादाद में ओबीसी वर्ग उमड़ा।
क्षेत्रीय अध्यक्ष मनोज राजपूत, जिलाध्यक्ष दीपू पाण्डेय, क्षेत्रीय महामंत्री पूनम द्विवेदी, रामप्रसाद, विनोद पाल, रमाकांत, वीके साहू, जिला महामंत्री शिवम, अजय, जिला मंत्री शालिनी सचान, अंकित, सूरज प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।