
संवाददाता
कानपुर। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चकेरी थाना घेर लिया और जमकर हंगामा किया। भाजपाइयों ने कहा कि रामादेवी चौकी प्रभारी कुलदीप यादव और तीन सिपाहियों ने भाजपा के एक कार्यकर्ता के साथ मारपीट की है। उनके साथ अभद्रता की। गाड़ी में बैठाकर थप्पड़ मारे।
भाजपाइयों ने चौकी प्रभारी को हटाने की मांग की है। एसीपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद मामला शांत हुआ। इस दौरान करीब 45 मिनट तक थाने में हंगामा चलता रहा।
चकेरी के सफीपुर इलाके के निवासी भाजपा कार्यकर्ता सौरभ निषाद ने बताया कि वह रामादेवी स्थित माधवी अस्पताल के पास अपने पिता राजकुमार को टिफिन देने गए थे। सौरभ का आरोप है कि पुलिसकर्मी उसके पास आए और उन्हें ‘बड़ा अपराधी’ कहकर संबोधित किया। विरोध करने पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें घसीटकर गाड़ी में बैठा लिया।
सौरभ के अनुसार, चौकी के अंदर दरोगा कुलदीप यादव और तीन सिपाहियों ने उन्हें थप्पड़ मारे। सौरभ ने बताया कि उन्होंने अपनी बाइक हाईवे किनारे माधवी अस्पताल के पास खड़ी की थी, जहां जुआ चल रहा था। पुलिस ने उन्हें जुआरी समझकर गाड़ी में बैठा लिया और विरोध करने पर चौकी के अंदर पिटाई की।
पिटाई की खबर मिलते ही भाजपा कार्यकर्ता थाने पहुंच गए और घेराव किया। हंगामे की सूचना पर चकेरी एसीपी अभिषेक पांडेय मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन दिया। एसीपी ने कहा कि मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।






