January 13, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
नरवल थाना क्षेत्र के पाल्हेपुर चौराहा के पास दबंगों ने एक महिला के साथ मारपीट की। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मारपीट व एससी एसटी उत्पीड़न का मुदकमा दर्ज किया है। केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।
नरवल थाना क्षेत्र के पारा गांव निवासिनी राजबेटी पत्नी पिंकू ने बताया कि वह अपनी बेटी गायत्री के साथ पाल्हेपुर चौराहा से सब्जी लेकर वापस अपने गांव जा रही थी। तभी नसड़ा की तरफ से बाइक सवार तीन युवक पाल्हेपुर की तरफ जा रहे थे। अचानक युवको ने मोटरसाइकिल ब्रेक मार कर उनके सामने रोक दी। जिससे बाइक का शीशा उनको छू गया। जिस पर बाइक सवार युवक ने गाली-गलौज और जातिसूचक उत्पीड़न किया। और विरोध करने पर मारपीट की। मारपीट में राजबेटी के गंभीर चोटें आईं हैं।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर नरवल थाना क्षेत्र के नसड़ा निवासी अरविंद सिंह गौतम व सोनू सिंह गौतम के विरुद्ध एससी एसटी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
नरवल थाना प्रभारी राजेश कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज हुई है। मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।