
आ स. संवाददाता
कानपुर। गुजैनी हाईवे पर फैक्ट्री से काम खत्म करने के बाद घर लौट रहे बाइक सवार युवक को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल युवक को पुलिस ने हैलट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर देर रात उसकी मौत हो गई।
कोयला नगर के शिवपुरम निवासी ओंकार सिंह का पुत्र अनुराग सिंह उर्फ सागर रोज की तरह दादा नगर स्थित बैग बनाने वाली फैक्ट्री में काम करने के लिए गया था । फैक्ट्री से छुट्टी होने के बाद सागर वापस घर जा रहे थे, कि तभी गुजैनी हाईवे के पास पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी।
हादसे के बाद सागर कई मीटर तक रोड पर घिसटते हुए चला गया, जिससे कि वह बुरी तरह से घायल हो गया। वहीं राहगीरों ने ट्रक चालक को मौके पर पकड़ लिया।
घायल सागर की इलाज के दौरान हैलट अस्पताल में मौत हो गई।