
आ स. संवाददाता
कानपुर। नगर में नरवल के पास एक डीसीएम ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में घायल एक बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं दूसरा साथी युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसका उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है।
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। साढ थाना क्षेत्र के डूंगरपुर बंगला निवासी नरेश पुत्र सोहनलाल बाइक से अपने साथी जयप्रकाश के साथ महाराजपुर गए थे। बाइक सवार अभी नरवल मोड से साढ जाने के लिए आगे बढ़े ही थे कि विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार डीसीएम ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।जिससे बाइक पर सवार दोनों युवक घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को एंबुलेंस की मदद से सरसौल सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। देर रात इलाज के दौरान नरेश की मौत हो गई। साथी युवक जयप्रकाश का उपचार किया जा रहा है।
पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही बाइक में टक्कर मारने के बाद से डीसीएम चालक फरार है। महाराजपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इस मामले में तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।