December 13, 2024

आ स. संवाददाता

कानपुर। सीसामऊ सीट पर प्रचार और संगठन को मजबूत करने रविवार को कानपुर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि अलीगढ़ यूनिवर्सिटी केंद्रीय विश्वविद्यालय है, बाकी सभी यूनिवर्सिटी की तरह वहाँ भी  सभी को आरक्षण दिया जाना चाहिए।

स्वरूप नगर स्थित गैंजेस क्लब में आर्यनगर मंडल की बैठक के बाद मीडिया के सवालों को जवाब देते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने चुनाव में अतीक अहमद का नाम बार-बार आने पर कहा कि निश्चित रूप से हमारी सरकार ने जो काम किए हैं। अपराध और अपराधी के प्रति जो सरकार का अक्रामक रुख है, वो हमारे दृष्टिकोण हमारे व्यवहार में झलकता है। आज अपराध के मामले में यूपी बिल्कुल न्यूनतम स्तर पर है।

हमारी पार्टी सामाजिक समरसता और सामाजिक सद्भाव की बात करते हैं। भाजपा सभी को लेकर चलती है। कटोगे तो बटोगे के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि विपक्ष जाति, भाषा और क्षेत्र में बांटने का काम करता है।यह देश को कमजोर करने का षड्यंत्र है, अब देश की जनता सब समझ चुकी है।

भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि विपक्ष लगातार शासन-प्रशासन और चुनाव आयोग पर धांधली करने का आरोप लगा रहा है। इससे ये साफ है कि विपक्ष अपनी हार को मानकर इस तरह की संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठा रहे हैं। जब जीतते हैं तो कोई चर्चा नहीं करते हैं, जब हारते हैं तो इस तरह के आरोप लगाने लगते हैं।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सीसामऊ सीट पर हमने जो काम 7 सालों में किए हैं। उनको लेकर ही जनता के बीच जा रहे हैं। 

प्रदेश की सभी 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा बड़े अंतर से जीतने जा रही है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, जिलाध्यक्ष दीपू पांडे, विधायक सुरेंद्र मैथानी, अनूप अवस्थी  मौजूद रहे।