June 20, 2025

संवाददाता

कानपुर।  गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज, कानपुर के हैलट अस्पताल परिसर में सर्जरी विभाग का निर्माण कराने जा रहा हैं। इससे मरीजों को काफी सुविधाएं मिलने लगेगी। सर्जरी का एक अलग पूरा विभाग बनकर तैयार होगा। ये विभाग 3 मंजिला होगा। यह बिल्डिंग कई तरह की आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी।
कानपुर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने 21 करोड़ का बजट बनाकर शासन के सामने पेश किया था, लेकिन शासन ने इसमें 18.5 करोड़ का ही बजट पास किया है। इससे 3 मंजिला इमारत बनेगी, जिसमें प्राइवेट रूम, फैकल्टी रूम समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध रहेगी।

अभी मरीज कही भर्ती रहता है फैकल्टी कही और रहती हैं। इससे मरीजों को और डॉक्टरों दोनों को दिक्कत होती हैं। इसलिए अब फैकल्टी को भी उसी जगह रूम दिया जाएगा।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला ने बताया कि इस बिल्डिंग को 100 बेड के आइसीयू से जोड़ा जाएगा, ताकि मरीजों को लाने ले जाने में कोई दिक्कत न हो। इसके अलावा यहां पर एचडीयू भी होगा। इसमें करीब 10 बेड रहेंगे।
डॉ. काला ने बताया कि इस कार्य को कराने की जिम्मेदारी राजकीय निर्माण निगम को दी गई हैं। इस पूरी बिल्डिंग को दो साल के अंदर बनाकर तैयार करना होगा। इसमें भूमि पूजन के साथ कार्य शुरू हो चुका हैं।
इस नए बन रहे भवन में करीब 20 बेड का प्राइवेट वार्ड होगा। फैकल्टी और एनस्थिसिया विभाग के लिए अलग-अलग रूम होंगे। यहां पर एक स्किल लैब होगी। 100 लोगों के बैठने का एक लैक्चर थिएटर होगा।
आइसीयू और डीएचयू की सुविधा होगी। एक आधुनिक लिफ्ट के साथ ही एक ऑपरेशन थिएटर होगा।