
आ स. संवाददाता
कानपुर। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष अनुराग पांडेय ने प्रदेश में अधिवक्ताओं से जुड़ी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मुख्यमंत्री को सौपे एक पत्र में उन्होंने कानपुर देहात के तहसील मैथा में तैनात उपजिलाधिकारी सुरीति शर्मा पर भ्रष्टाचार और मनमानी करने के आरोप लगाए हैं।
उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि शिकायत की जांच कराते हुए उपजिलाधिकारी का तत्काल स्थानांतरण किया जाए।
दूसरे पत्र में उपजिलाधिकारी (न्यायिक) अभिनव कुमार गौतम पर भी एक अधिवक्ता को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया गया है। पत्र में कहा गया है कि उपजिलाधिकारी गौतम के खिलाफ मिली शिकायत की जांच कराते हुए उनका भी स्थानांतरण किया जाए।
इसके साथ ही अनुराग पांडेय ने अधिवक्ता कल्याण निधि से मृत अधिवक्ताओं के परिजनों को मिलने वाली सहायता राशि में हो रही देरी पर चिंता जताई है।
उन्होंने उत्तर प्रदेश अधिवक्ता कल्याण निधि ट्रस्टी समिति, लखनऊ को लंबित दावों के निस्तारण और शीघ्र भुगतान के निर्देश देने की मांग की है।