
आ स. संवाददाता
कानपुर। घाटमपुर के पतारा कस्बे में स्थित बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की कवायद शुरू हो गई है। स्टेट बैंक में हुई लूट की घटना के बाद अन्य बैंकों ने अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर कदम उठाए हैं।
पतारा की बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा प्रबंधक नलिनी शर्मा ने कानपुर स्थित रीजनल ऑफिस को पत्र भेजकर शाखा की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। वर्तमान में बैंक की सुरक्षा केवल सीसीटीवी कैमरों पर निर्भर है। शाखा प्रबंधक के अनुसार एक-दो दिन में सुरक्षा गार्ड की तैनाती की संभावना है।
इसी तरह बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक गौतम सिंह राणावत ने भी अपने रीजनल ऑफिस से सुरक्षा गार्ड की मांग की है। उनकी शाखा में भी फिलहाल सीसीटीवी कैमरे ही सुरक्षा का एकमात्र साधन हैं।
घाटमपुर के इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस ने बैंको की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। बैंकों के कामकाज के दौरान जेब्रा टीम की गाड़ियां बैंक शाखाओं के आसपास तैनात रहेंगी।
पतारा चौकी की पुलिस नियमित रूप से बैंकों की चेकिंग कर रही है। पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजर रखें और आवश्यकता पड़ने पर उनसे पूछताछ करें।