May 1, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
घाटमपुर के तेज़कमलपुर मोड के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली हाईवे पर पलट गई। इस हादसे से  2 घंटे तक हाईवे पर यातायात ठहरा रहा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने पीएनसी की क्रेन बुलाकर ट्रैक्टर ट्राली व हाईवे पर बिखरे पड़े बांस को किनारे करवाकर हाईवे पर यातायात बहाल कराया।
इस हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से भाग निकला। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। घाटमपुर थाना क्षेत्र के तेजकमलपुर मोड पर कानपुर की ओर जा रही बांस से लदी ट्रैक्टर ट्राली सामने से आ रहे डंपर से बचने के प्रयास में अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई। हादसे में ट्रैक्टर चालक मामूली रूप से घायल हुआ और वह मौके से फरार हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। घाटमपुर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। 

हाईवे पर यातायात बाधित होने से जहांगीराबाद गांव से पतारा तक लंबा जाम लग गया। पुलिस ने पीएनसी की क्रेन की मदद से ट्रैक्टर ट्राली को हटवाया और बिखरे हुए बांस को सड़क किनारे कराया।

घाटमपुर के इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडेय के अनुसार, करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद हाईवे पर यातायात सामान्य कर दिया गया ।