April 26, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  केशव नगर स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय के बाहर राष्ट्रीय बजरंग दल ने धरना-प्रदर्शन किया। कार्यालय के बाहर बैठे संतों समेत अन्य लोगों ने तख्तियों में नारे  लिखकर भाजपा पर भी प्रहार किया।
तख्तियों पर भाजपा की सरकार रामभक्तों पर प्रहार, भाजपा का राज हिंदुओं पर गाज, हिंदुओं की सरकार हिंदुओं पर एफआईआर जैसे स्लोगन लिखे गए।
प्रदर्शन में शामिल हुए बजरंग दल के राष्ट्रीय महामंत्री रामजी तिवारी ने कहा कि शोभायात्रा निकालने के बाद हिंदुओं पर ही पुलिस ने एफआईआर लिख दी। जबकि पूरे मामले की पहले जांच की जानी चाहिए थी। ये सब भाजपा की सरकार में हुआ, ये दुर्भाग्यपूर्ण है। ये बिल्कुल भी ठीक नहीं है।
रामजी ने कहा कि हमने 1992 का दौर भी देखा है। इस दिन का इंतजार किया गया था कि जब हमारी सरकार आएगी तब हम हर्ष के साथ उत्सव मनाएंगे। लेकिन कानपुर का दुर्भाग्य देखिये कि पूरे यूपी में रामनवमी की यात्राएं शांति से निकली। लेकिन कानपुर में रामलला मंदिर से निकली शोभायात्रा में विघ्न डालने और रोकने का काम किया गया ।
रामनवमी में हर बार लाउडस्पीकर लगते हैं, लेकिन इस वर्ष एक दिन पहले ही हटा दिए गए। कानपुर में सांसद से लेकर मेयर, विधायक, पार्षद सभी भाजपा के हैं, लेकिन किसी ने भी मुकदमों के खिलाफ आवाज नहीं उठाई।
उन पर मुकदमे हुए ही क्यों? क्या यहां का नेतृत्व लचर था। देश प्रदेश में योगी जी की सरकार है। शव यात्रा नहीं  उत्सव यात्रा थी और उत्सव यात्रा में बाजे तो बजेंगे ही। पुलिस ने उसी पर प्रतिबंध लगा दिया।
प्रदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रान्त अध्यक्ष अतुल द्विवेदी, राष्ट्रीय बजरंगदल के नगर उपाध्यक्ष शनि निषाद समेत संत व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।