December 3, 2024
कानपुर। हजार करोड की नजूल वाली जमीन कब्जाकाण्ड के मुख्य आरोपी वसूलीबाज प्रेस क्लब के पूर्व अध्य्क्ष की जमानत याचिका पर सुनवाई अब शुक्रवार को की जाएगी। उनके अधिवक्ता जितेंद्र कुमार शुक्ला की अग्रिम जमानत अर्जी पर सुनवाई अब 23 अगस्त को सुनवाई होगी। पुलिस रिपोर्ट न आने के कारण जमानत याचिका  पर फैसला नहीं किया जा सका था। वहीं कोतवाली पुलिस द्वारा गलत घर में छापा मारे जाने पर अग्रिम जमानत लेने के लिए कोर्ट पहुंचे अजीत सिंह यादव की अर्जी को अपर जिला जज षष्टम ने पहले ही खारिज कर दिया है। वहीं सिविल लाइंस में जमीन कब्जाने में जेल भेजे गए प्रेस क्लब पूर्व अध्यक्ष  पर बुधवार रात को हनुमंत विहार थाने में एक और एफआईआर दर्ज की गई। उनके खिलाफ नवीं एफआईआर दर्ज हुई है। क्षेत्र की साध्वी ने जमीन कब्जाने पर यह रिपोर्ट कराई है। वहीं, दूसरी तरफ मोबाइल और डीवीआर बरामदगी के लिए पुलिस अवनीश को उसके गांव औरैया लेकर पहुंची। यहां पर अवनीश की मां से उसका आमना-सामना भी कराया गया।
वसूली के हर काम में अवनीश के पार्टनर अभिनव शुक्ला के घर पुलिस ने छापेमारी की लेकिन वह नहीं मिल सका। प्रेस क्ल।ब के पूर्व अध्य्क्ष  के खिलाफ 15 से ज्यादा शिकायतों की जांच चल रही है। अवनीश ने पूरे शहर में जमीन पर कब्जे से लेकर अवैध वसूली का सिंडीकेट खड़ा कर रखा था। जेल जाने के बाद से पीड़ित अब सामने आने की हिम्मत जुटा पा रहे और एफआईआर दर्ज करा रहे हैं। रिमांड के सातवें दिन एसआईटी अवनीश दीक्षित को उसके पैतृक गांव औरैया ले गई थी। यहां पुलिस ने डीवीआर और मोबाइल बरामद करने की कोशिश की लेकिन कुछ बरामद नहीं हुआ। डीसीपी ईस्ट ने बताया कि अवनीश की पैतृक संम्पत्तियों का ब्योरा जुटाया। जिसमें दो घर और कुछ जमीनों के बारे में जानकारी मिली है। गांव में उसकी मां से उसका सामना हुआ लेकिन वह कुछ भी नहीं बोला, लेकिन मां को देखते ही भावुक हो गया और मां ने भी कहा कि तुम्हें समझाया था कि जमीन पर रहो। रिमांड के सिर्फ 60 घंटे ही बचे हैं, लेकिन पुलिस अभी तक डीवीआर और मोबाइल बरामदगी नहीं कर सकी है।पुलिस ने अवनीश दीक्षित के करीबी व नजीराबाद, कोतवाली और चकेरी थाने में दर्ज तीन मुकदमों में नामजद अभिनव शुक्ला के यहां बुधवार रात दबिश दी। पुलिस उसके शूटरगंज स्थित फ्लैट में पहुंची यहां पुलिस ने अभिनव की मां से पूछताछ की। मां ने बताया कि अभिनव पांच दिन से घर नहीं आया है। उसकी ससुराल चेन्नई में है। जिसकी पड़ताल की जा रही है। डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह के मुताबिक आरोपित के खिलाफ जल्द ही कुर्की की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके साथ ही अभिनव के साथ अन्य फरार आरोपियों पर 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया जाएगा।