
संवाददाता
कानपुर। प्राणी उद्यान में गुरुवार सुबह बब्बर शेर पटौदी की मौत हो गई। पटौदी को रविवार को इलाज के लिए गोरखपुर से कानपुर लाया गया था। वह लीवर की बीमारी से पीड़ित था और 14-15 साल की आयु पूरी कर चुका था।
चिड़ियाघर प्रशासन ने एक डॉक्टर समेत चार लोगों की टीम बनाई थी। टीम शेर की विशेष निगरानी कर रही थी। गुरुवार सुबह लगभग 8 बजे पटौदी ने दम तोड़ दिया।
कानपुर प्राणी उद्यान के रेंजर नावेद इकराम के अनुसार, बुधवार को शेर ने कुछ नहीं खाया था । उसने पानी पीना भी बंद कर दिया था।
गोरखपुर में एक बाघिन की मौत के बाद जांच रिपोर्ट में बर्ड फ्लू पॉजिटिव पाया गया था। इसलिए पटौदी की भी जांच कराई गई, जिसकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।
सुरक्षा के लिए चिड़ियाघर को मंगलवार से ही दर्शकों के लिए बंद कर दिया गया था। यह आगामी 20 मई तक बंद रहेगा।