
आ स. संवाददाता
कानपुर। नगर के विकास खंड सरसौल की ग्राम पंचायत के सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों को रबी फसल की सुरक्षा के लिए जागरूक किया गया।
इस गोष्ठी में राजकीय बीज भंडार सरसौल के प्रभारी ने गेंहू, तिलहन, दलहन की फसलों के बीज और भूमि के शोधन के महत्व पर जोर दिया। साथ ही बताया गया चूहों और कीटों से बचाव के लिए किसानों को जागरूक होने की जरूरत है।
इस पंचायत भवन में सम्पन्न हुई गोष्ठी में बताया गया कि सभी किसानों को अपने खेतों की मिट्टी का मृदा परीक्षण अवश्य कराना चाहिए, जिससे यह जानकारी प्राप्त हो सके कि खेतों की मिट्टी में किन-किन पोषक तत्वों की कमी है। मृदा परीक्षण कराने से किसान खेतों की मिट्टी के पोषक तत्वों की कमी को पूरा कर फसल की उपज में वृद्धि कर सकते हैं। किसानों को रासायनिक उर्वरक सहित अन्य सामग्री का प्रयोग भी संतुलित मात्रा में करने की सलाह दी गई ।
इस दौरान फसल बीमा के बारे में जागरूक करते हुए बताया गया कि किसानों को प्राकृतिक आपदा से राहत प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना चलाई जा रही है। ताकि फसलों में नुकसान होने पर बीमा कंपनी से किसानों को क्षतिपूर्ति मिल सके।