
संवाददाता
कानपुर। चौबेपुर में नेशनल हाईवे पर पिपरी गांव के सामने एक अनियंत्रित ऑटो डिवाइडर से टकराकर पलट गया। इस हादसे में ऑटो में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें कानपुर रेफर किया गया है।
दुर्घटनाग्रस्त ऑटो तिर्वा से कानपुर की ओर जा रहा था, तभी वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया और पलट गया।
घायलों की पहचान राजेंद्र पुत्र सुदर्शन निवासी गुजैनी, आशु पुत्र अशोक कुमार निवासी बर्रा, छोटेलाल पुत्र रामनंद निवासी किदवई नगर और आमिर पुत्र सगीर निवासी बारादेवी के रूप में हुई है।
सूचना मिलने पर चौबेपुर पुलिस मौके पर पहुंची। सभी गंभीर घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें कानपुर के हैलेट अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।
चौबेपुर थाना अध्यक्ष आशीष कुमार चौबे ने बताया कि सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था और डॉक्टरों ने उन्हें कानपुर रेफर किया है। उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है।






