July 14, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  घाटमपुर के धरमंगदपुर गांव के पास एक ऑटो हादसे का शिकार हो गया। स्योढारी गांव निवासी गुरु प्रसाद अपनी पत्नी सोनी और दो बच्चों के साथ ससुराल परौली से घर लौट रहे थे। धरमंगदपुर गांव के पास बंबा के निकट सामने से आ रही तेज रफ्तार कार से बचने के प्रयास में ऑटो अनियंत्रित होकर बंबा में पलट गया।
इस हादसे में गुरु प्रसाद और उनकी पत्नी सोनी दोनों घायल हो गए। उनके दोनों बच्चे 10 वर्षीय सूरज और 8 वर्षीय दुर्गेश बाल-बाल बच गए। घटना के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया। 

राहगीरों ने पतारा चौकी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर घायल दंपति को पतारा सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया।
घाटमपुर थाने के इंस्पेक्टर खुर्शीद अहमद ने कहा कि तहरीर मिलने पर इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।