February 5, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  एक माह से चल रहे खरमास के खत्म होने में चंद दिन ही शेष बचे हुए है, 14 जनवरी से सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करते ही खरमास खत्म हो जाएगा और 16 जनवरी से एक बार फिर से शादी समारोह के आयोजन शुरू हो जाएंगें।
ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, 16 जनवरी से 6 मार्च तक लगातार शादी विवाह संपन्न होंगे। 22 जनवरी व 2 फरवरी की तिथियों पर सर्वाधिक शादियां होने का अनुमान बताया जा रहा है। होटल व गेस्ट हाउस मालिकों  के मुताबिक 22 जनवरी व 2 फरवरी को शहर के 80 प्रतिशत प्रतिष्ठानों की बुकिंग हो चुकी है।
ज्योतिषाचार्य पीएन द्विवेदी ने बताया कि शादी विवाह के शुभ मुहूर्त 16 जनवरी से शुरू हो रहे है, जिनमें 26 जनवरी की तिथि तक सर्वाधिक विवाह के योग बन रहे है। इसके बाद 2 फरवरी से 25 फरवरी तक लगातार विवाह के योग है। वहीं 1 मार्च से 6 मार्च तक कुल 4 तिथियों पर विवाह के योग बन रहे है।
ज्योतिषाचार्य के मुताबिक बीते 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा भी हुई थी, जिस कारण इस तिथि को विवाह के लिए बहुत ही शुभ माना जा रहा है। वहीं 2 फरवरी को बंसत पंचमी की तिथि भी विवाह के लिए अत्यंत शुभकारी है। बताया कि इन दो तिथियों में विवाह होने पर दांपत्य जीवन बहुत ही सुखमय साबित होगा।
वहीं 16 जनवरी से 6 मार्च तक लगातार शादियों का सीजन होने के चलते शहर के अधिकांश होटल, रिजॉर्ट व गेस्ट हाउस बुक हो चुके है। होटल, गेस्ट हाउस एसोसिएशन के महामंत्री राजकुमार भगतानी ने बताया कि हाई क्लास शादियों के बिठूर, रूमा, अहिरवां क्षेत्र में स्थित अधिकांश रिजॉर्ट पूरे बुक हो चुके है।
शहर में करीब 1500 गेस्ट हाउस व 400 होटल व रिजॉर्ट हैं। जिनमें से 22 जनवरी, 2 व 3 फरवरी को 80 प्रतिशत प्रतिष्ठान बुक हो चुके है। तीन माह की सहालग में करीब 800 करोड़ का व्यापार होटल व कैटरिंग से होने का अनुमान है।