आ स. संवाददाता
कानपुर। देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का कानपुर से पुराना नाता रहा है। इसलिए 25 दिसंबर के दिन बुधवार को उनके 100 वें जन्मदिन पर अटल जी की प्रतिमा का अनावरण शहर के गंगा बैराज स्थित अटल घाट पर किया जाएगा।
भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 100 वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 25 दिसंबर को शहर के गंगा बैराज के अटल घाट पर भव्य प्रतिमा का अनावरण कानपुर नगर निगम और कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है।
यह प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम बुधवार सुबह 11.30 बजे से शुरू होगा। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमो के अलावा अटल जी के व्यक्तित्व पर छात्रों के बीच रंगोली व चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा । इस दौरान शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग व अटल जी के चाहने वाले भी कार्यक्रम में पहुंचेंगे। प्रतिमा अनावरण के अवसर पर आतिशबाजी भी की जाएगी।
कार्यक्रम में अटल जी की कविताओं का पाठ भी किया जाएगा। साथ ही उनसे जुड़े संस्मरणों को स्क्रीन पर वीडियो के माध्यम से दिखाया जाएगा। अटल घाट स्थित प्रतिमा स्थल पर इस कार्यक्रम की तैयारियां तेज कर दी गई है।