December 22, 2024

कानपुर। लाखो का माल चोरी करके भागे सर्राफा कारीगर की घटना के 48 घंटे के भीतर ही  गिरफ्तारी करके पुलिस ने अपनी तेज कार्य क्षमता दिखाई है। पुलिस  ने करीब 50 लाख की 60 किलो चांदी लेकर भागने वाले कारीगर और उसके भाई को गिरफ्तार  कर लिया। इसके साथ ही शत प्रतिशत माल भी बरामद कर लिया है। थाने पर पहुंचे सर्राफ ने अपने माल की शिनाख्त की है। दोनों आरोपी माल को एक सर्राफ के पास सौदा करने के बाद बेचने जा रहे थे। इससे पहले पुलिस टीम ने दबोच लिया। दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
नगर के चौक सर्राफा बाजार से 60 किलो चांदी लेकर भागने वाले कारीगर रवींद्र सिंह उर्फ लल्लू और उसके भाई विवेक को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। रवींद्र और उसका भाई विवेक दोनों चोरी की 60 किलो चांदी को लेकर बेचने जा रहे थे। इसके पहले ही पुलिस ने माल रोड बीएसएनएल ऑफिस के पास से माल समेत दोनों को दबोच लिया 28 सितंबर को चौक सर्राफा के सोना-चांदी व्यापारी अश्वनी वर्मा ने अपने कारीगर रवींद्र सिंह उर्फ लल्लू के खिलाफ 60 किलो चांदी लेकर भागने की एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस उसकी तलाश में लगी थी। जांच में पता चला कि चोरी के बाद इस माल को ठिकाने लगाने में उसका भाई भी सहयोग कर रहा था। इस वजह से पुलिस ने उसके भाई को भी गिरफ्तार  कर लिया। कोतवाली एसीपी आशुतोष कुमार ने बताया कि पुलिस ने 48 घंटे के भीतर शत प्रतिशत माल बरामद करके दो आरोपियों को गिरफ्तार  किया है।
कानपुर नगर में  बंगाली मोहाल के निवासी  अश्वनी वर्मा की चौक सर्राफा बाजार में डिंपल ट्रेडर्स के नाम से फर्म है। उनके कारखाने में चांदी की पेटियां बनाने का काम होता है। अश्वनी के मुताबिक बीते चार वर्षों से मूलरुप से उन्नाव जनपद के शुक्लागंज निवासी रविंद्र सिंह उर्फ लल्लू फीलखाना के घुमनी बाजार में किराये पर रहकर उनके यहां काम करता था। 28 सितंबर की दोपहर वह कारखाने से घर आए थे। स्कूटी की चाभी रविंद्र के पास थी।
अश्वनी को पुलिस ने सूचना दी कि गुप्तार घाट के पास लावारिस हालत में उनकी स्कूटी मिली है। वह पहले अपने कारखाने पहुंचे तो कर्मचारी नहीं मिला। इसके बाद उसके कमरे पर पहुंचे तो वहां से भी लापता था। तब पता चला कि कारीगर 60 किलो चांदी लेकर फरार हो गया है। इसके बाद उन्होंने अपने कारीगर रवींद्र उर्फ लल्लू के खिलाफ कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी।