June 20, 2025

संवाददाता
कानपुर। 
सिख वेलफेयर सोसाइटी ने गुरुद्वारा लाजपत नगर में ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर अरदास का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए गुरबाणी का पाठ किया गया और शबद का जाप किया गया।
सिख वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष सरदार गुरविंदर सिंह छाबड़ा ने कहा कि 1984 में कांग्रेस सरकार ने सिखों पर दो बार अत्याचार किया, पहले ऑपरेशन ब्लू स्टार और दोबारा इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सिखों का नरसंहार। उन्होंने कहा कि इस घटना की याद में सिख समाज की आंखें आज भी नम हैं।
ऐसे आयोजनों के माध्यम से सिख समुदाय शहीदों को याद करता है और उनकी कुर्बानियों को नमन करता है। 

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ. मनप्रीत सिंह भट्टी, चरणजीत सिंह नामी, रिंपी बिंद्रा, हरमिंदर सिंह पुनी, मंजीत सिंह, गगन सोनी, अजीत सिंह, मंजीत ठुकराल मौजूद रहे।