February 7, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर। नगर के नवाबगंज मैं स्थित नगर निगम के आरबीआरडी गर्ल्स इंटर कॉलेज में वार्षिक खेलकूद दिवस का आयोजन किया गया। इन खेलखुद कार्यक्रमो  में छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के खेलों में बढ़–चढ़ कर हिस्सा लिया। 
कालेज की प्रधानाचार्या सुचित्रा अग्निहोत्री ने फीता काट कर इस स्पोर्ट्स डे का शुभारंभ किया। उन्होंने प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने खेलो में भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। 
छात्राओं को सम्बोधित करके प्रधानाचार्या ने कहा कि  खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजनों से शरीर स्वस्थ्य रहने के साथ ही बच्चों के दिमाग से पढ़ाई का बोझ भी कम होता है। उन्होंने कहा कि लगातार स्कूल में इस तरह के आयोजन होते रहेंगे। 

इस कार्यक्रम का संचालन एनसीसी संचालक लेफ्टिनेंट रंजन गौर के द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम के दौरान छात्राओं व शिक्षकों को एक संस्था द्वारा जूट बैग वितरित किए गए। इस दौरान बच्चों ने प्लास्टिक बैग इस्तेमाल न करने की शपथ ली। साथ ही छात्राओं ने अपने अभिभावकों को भी आगे से प्लास्टिक बैग न इस्तेमाल करने के लिए जागरूक करने का संकल्प लिया।