
संवाददाता
कानपुर। घाटमपुर में सड़क पार कर रहे युवक को तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने कानपुर सागर हाइवे जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर युवक को गंभीर हालत में कानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर हाइवे पर जाम खुलवाया।
घाटमपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव निवासी बीर बहादुर सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह सड़क पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार डंपर ने युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने कानपुर सागर हाइवे पर जाम लगाकर कार्रवाई की मांग शुरू की।
राहगीरों ने घटना की सूचना फोन करके पुलिस को दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को घायल अवस्था में घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर युवक को गंभीर हालत में कानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर हाइवे पर यातायात बहाल कराया । इस दौरान हाइवे पर लगभग एक घंटे यातायात प्रभावित रहा। पुलिस ने पीएनसी की क्रेन की मदद से डंपर को किनारे करके हाइवे पर यातायात बहाल कराया । घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि घायल को अस्पताल पहुंचाया गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।