आ स. संवाददाता
कानपुर। नरवल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक ट्रैक के किनारे बकरी चराने जा रहा था। उसी दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई।
घटनाक्रम के अनुसार नरवल क्षेत्र के ग्राम करबिगवा निवासी मोहनलाल पुत्र भिख्खू लाल रेलवे ट्रैक के किनारे बकरी चरा रहे थे। उनकी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना देख लोगों ने परिजनों और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नरवल पुलिस पूरे प्रकरण की जांच-पड़ताल में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टया बुजुर्ग की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
नरवल थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि इस मामले में सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।