आ स. संवाददाता
कानपुर। कानपुर नगर में धनतेरस पर बाजार पूरी तरह से सजकर तैयार हो गए हैं। ग्राहकों की अगवानी को व्यापारी रात तक जुटे रहे। नगर से लेकर कस्बों में इलेक्ट्रॉनिक्स व बर्तन बाजार के अलावा सर्राफा बाजार सज चुका है तो वहीं इलेक्ट्रानिक्स बाजार में महिलाओं की पसंद को देखते हुए इंडक्शन चूल्हा, एयर फ्रायर, ब्रेड टोस्टर की भरमार है तो बाइक व कार की पहले से ही पसंद कर बुकिंग कर दी गई। दुकानदारों ने खरीदारों को लुभाने के लिए आकर्षक सजावट के साथ झालरें भी लगाई हैं। नगर के सबसे प्रसिद्ध और बडा बाजार नवीन मार्केट, गोविन्द नगर ,पी रोड, किदवई नगर, लाल बंगला, कल्याणपुर रावतपुर, विष्णुपुरी ग्वालटोली, हूला गंज, एक्स्प्रेस रोड, बिरहाना रोड के बाजार पूरी तरह से सजे धजे खडे हैं। कार और माटरसाईकिल के अलावा स्कूटी और इलेक्ट्रानिक स्कूटरों के शो-रूम में एक दिन पहले से ही सबसे ज्यादा वाहनों की एजेंसी पर ग्राहक जमा रहे। यहां लोगों ने अपनी पसंद की बाइक, स्कूटी व कार पसंद की। किसी ने यहां पर मंगलवार के लिए पहले से ही वाहन की बुकिंग कर ली और कहा कि इसी दिन लेकर जाएंगे। द और क्रॉकरी कारोबारियों ने धनतेरस को ध्यान में रखते हुए विभिन्न रेंज के बर्तन और क्रॉकरी के आइटम मंगवाए हैं। थाली, लोटा, गिलास, चम्मच का सेट लोगों के बजट के अनुसार मंगवाए गए हैं। इसी प्रकार क्रॉकरी वालों ने भी दुकानों को सजाया है। यहां 500 से लेकर 5000 रुपये तक के डिनर सेट मौजूद हैं। इसके अलावा सराफा, ऑटोमोबाइल्स, इलेक्ट्रानिक्स और अन्य साज-सज्जा की दुकानें भी सजाई गयी जहां ग्राहकों का इन्तजार हो रहा है।