कानपुर। कानपुर-दिल्ली हाईवे पर मिली महिला की सिरकटी लाश पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने प्रदेश सरकार की कानून व्यरवस्था पर सवाल खडे करते हुए कहा है कि अपराधियों में प्रदेश की कानून व्यवस्था् को अपने ठेंगे पर रख रखा है। आए दिन इस तरह के वीभत्स होने वाले अपराधों के बारे में उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर भाजपा सरकार को घेरते हुए लिखा कि प्रदेश में महिला अपराध की एक और दिल दहला देने वाली घटना में कानपुर के हाईवे पर एक महिला की सिर कटी, निर्वस्त्र लाश मिली है। मृतका के साथ हुई बेरहम हिंसा और असीम शारीरिक पीड़ा दिये जाने के जो सबूत मिले हैं। नैतिकता कहती है, उनका उल्लेख न किया जाए। मृतका के साथ हर संभव प्रताड़ना व दुष्कर्म के बाद हत्या करने की जो आशंका प्रकट की जा रही है, उस दिशा में निष्पक्ष जांच हो और अपराधियों को चिह्नित कर, ऐसा दंड दिया जाए, जो मृतका को न्याय दिलवा सके। पुलिस व सरकार को धता बताते हुए, जो अपराध को अंजाम देते हैं, उनके मन में भय उत्पन्न करे, जिससे ऐसे महिला-अपराधों की पुनरावृत्ति न हो। आशा है भाजपा सरकार राजनीति से ऊपर उठकर इसकी जांच करवाएगी।कानपुर में दिल्ली हाईवे पर बुधवार सुबह एक महिला की नग्न अवस्था में सिर कटी लाश मिली है। उम्र तकरीबन 35 साल होगी। शरीर पर कपड़े नहीं थे। हाथ-पैर भी टूटे हुए थे। किसी बड़ी वारदात के बाद महिला की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। शरीर की हडि्डयां पूरी तरह से चूर हो चुकी थीं, देखने में लग रहा था कि शव ऊपर से कई वाहन हाईवे पर गुजर चुके हैं। इस मामले के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए।वहीं देर रात तक महिला की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने कुछ सीसीटीवी खंगाले हैं। पुलिस का कहना है कि एक महिला आते-जाते दिख रही है। हो सकता है कि यह वही हो, फिलहाल, पुलिस के हाथ खाली रहे और किसी ठोस नित्कर्ष तक नहीं पहुंच पाई। गुरुवार को महिला के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा सकता है।डीसीपी साउथ रवींद्र कुमार ने बताया- बुधवार को सुबह 6:15 बजे राहगीर ने शव मिलने की सूचना डायल-112 पर दी थी। मेरे साथ ही सभी वरिष्ठ पुलिस अफसरों ने मौका मुआयना किया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। जहां पर ये शव मिला है, वहां पर सीसीटीवी हाईवे पर नहीं हैं, लेकिन जो वहां पर बस्ती है, वहां पर सीसीटीवी की जांच में कई सुराग मिले हैं।एक महिला हाईवे की तरफ जाते हुए सीसीटीवी में कैद हुई है। सर्विस लेन को क्रॉस करते हुए सीसीटीवी में दिखी है। सीसीटीवी फुटेज से उसका पीछा करते हुए उसका तस्वीर सामने आया है। उसके कपड़े, चप्पल मौके से बरामद हुए हैं।सीसीटीवी में महिला, चप्पल और कपड़ों का मिलान हो रहा है। प्राथमिक जांच में तो लग रहा है कि महिला भोर में हाईवे पर वाहन की चपेट में आने से पूरा हादसा हुआ है। हर स्तर पर मामले की जांच की जा रही है। महिला की शिनाख्त के लिए उसका फोटो इलाके में वायरल किया गया है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करेंगे। इसके साथ ही पीएम रिपोर्ट भी पूरे केस में अहम होगी।