आ स. संवाददाता
कानपुर। देश के एकमात्र राष्ट्रीय शर्करा संस्थान ने हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय के साथ समझौता ज्ञापन किया है। इस एमओयू से कानपुर के दोनों बड़े संस्थान मिलकर शैक्षणिक कार्यों के साथ शोध को नई दिशा देने में अग्रसर होंगे। इसके साथ एनएसआई द्वारा एथेनाल पर किये जा रहे नवीनतम तकनीक पर एचबीटीयू पूरा सहयोग करेगा।
राष्ट्रीय शर्करा संस्थान कानपुर की निदेशक प्रो. सीमा परोहा और हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति प्रो.समशेर ने नये वर्ष पर एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये। एमओयू पर वार्ता के दौरान राष्ट्रीय शर्करा संस्थान से डॉ. विनय कुमार, अनूप कुमार कनौजिया, संजय चौहान व बृजेश कुमार साहू मौजूद थे।
हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय कानपुर की ओर से अन्नावी दिनेश कुमार निदेशक तकनीकी शिक्षा निदेशालय, प्रो. ललित कुमार सिंह , प्रो.जी.एल. देवनानी, अन्नू वर्मा, प्रो. वंदना दीक्षित सहित अन्य फेकल्टी मेंबर उपस्थित थे।
एमओयू के अनुसार राष्ट्रीय शर्करा संस्थान कानपुर और हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय कानपुर मिलकर एक साथ उत्कृष्ट अनुसंधान कार्य करते हुये नवीनतम प्रौद्योगिकी विकसित करेंगे। साथ ही शैक्षणिक कार्यों में एक-दूसरे के यहां आवश्यकतानुसार अपनी फेकल्टी को भेजेंगें। इसके अतिरिक्त समय-समय पर विभिन्न विषयों पर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सेमीनार, कान्फ्रेंस आदि का आयोजन करेंगें।एचबीटीयू के कुलपति ने कहा कि यह एमओयू शैक्षणिक क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगा और भविष्य में दोनों संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों के लिये काफी लाभदायी रहेगा।
एनएसआई की निदेशक प्रो.सीमा परोहा ने एमओयू पर हर्ष व्यक्त करते हुये बताया कि कानपुर की शान समझी जाने वाली दोनों शैक्षणिक संस्थानों के मध्य एमओयू हेतु काफी समय से कार्य चल रहा था, जिसको नये वर्ष में अंजाम तक पहुंचाया गया। इस दौरान एनएसआई के अखिलेश कुमार पांडेय ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि दोनों संस्थानों के बीच एमओयू होने से तकनीक विकास आ रही दिक्कतों का अब सामना नहीं करना पड़ेगा।