July 1, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर। कानपुर-सागर राजमार्ग पर देर रात एक गंभीर दुर्घटना ने यातायात व्यवस्था को अस्त-व्यस्त कर दिया। टेनापुर मोड़ पर तीन मौरंग लदे डंपर एक के बाद एक टकरा गए, जिससे एक डंपर चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया। घटना में घायल चालक की पहचान सजेती थाना क्षेत्र के बांध गांव निवासी रोहित यादव के रूप में हुई। दुर्घटना के बाद13 घंटे से जाम अभी तक नहीं हट पाया है।
पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फंसे हुए चालक को केबिन से निकाला गया। घायल चालक को पहले घाटमपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे कानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
दुर्घटना का कारण सामने आया कि आगे चल रहे डंपर ने अचानक ब्रेक लगा दी, जिससे पीछे आ रहे दो अन्य डंपर भी टकरा गए। घटना के बाद ओवरलोड क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने में प्रशासन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके चलते हाईवे पर हमीरपुर की ओर सजेती से लेकर कानपुर की ओर धरमपुर बंबा तक करीब 30 किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडेय के अनुसार, पुलिस एक लेन से वाहनों को निकालकर यातायात बहाल करने का प्रयास कर रही है। 
घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि घटना के बाद कानपुर सागर हाइवे पर घाटमपुर की ओर से हमीरपुर की ओर जा रहे खाली डंपर जल्दबाजी में विपरीत दिशा में घुस जाते हैं। जिससे जाम के हालात बन गए। धीरे धीरे जाम बढ़ता गया और वाहनों की 30 किलोमीटर लंबी लाइन लग गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस जाम खुलवाने में जुटी है। जल्द ही हाइवे पर यातयात बहाल कराया जाएगा।