
संवाददाता
कानपुर। रावतपुर पुलिस ने युवती से दुष्कर्म और फिर धर्मांतरण करके निकाह का दबाव बनाने के मामले में रिपोर्ट दर्ज की है।
आरोप है कि इलाके में रहने वाला जावेद खान ने 2020 में जब महिला की बेटी नाबालिग थी तभी उसके साथ दुष्कर्म किया था। उन्होंने लोकलाज के डर से रिपोर्ट नहीं दर्ज कराई। अब शादीशुदा और दो बच्चों का पिता होने के बाद भी आरोपी ने उनकी बेटी को शादी का झांसा देकर रेप किया। आरोपी धर्मांतरण करके निकाह करने का दबाव बना रहा है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
हितकारी नगर निवासी महिला ने बताया कि इलाके में रहने वाला जावेद खान काफी समय से बेटी को परेशान कर रहा है। उसने चार साल पहले 2020 में नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया था। लोकलाज के डर से समझौता कर लिया था। जावेद शादीशुदा व दो बच्चों का पिता है। मां ने आरोप लगाया कि जावेद ने उनकी बेटी को फिर बातों में फंसा कर रेप किया। अब बेटी पर शादी व धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहा है। उसने बोला है कि मेरे धर्म में तो चार शादियां हो सकती हैं, वह धर्मातरण के लिए मोटीवेट कर रहा है। महिला ने रावतपुर थाने में तहरीर देकर शादी का झांसा देकर रेप और धर्मांतरण की कोशिश को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से आरोपी घर से भाग निकला है।
एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी जावेद खान के खिलाफ शादी का झांसा देकर संबंध बनाने की धारा में रिपोर्ट दर्ज की है। धर्मांतरण की कोशिश को लेकर लगाए गए आरोप की भी जांच की जा रही है। फिलहाल पीड़िता का मजिस्ट्रेटी बयान और मेडिकल परीक्षण कराने की कार्रवाई की जा रही है। देर रात आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है।उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा।
मामले की जानकारी मिलते ही पीड़ित परिवार के साथ बजरंग दल के पदाधिकारी भी रावतपुर थाने पहुंचे थे। रिपोर्ट दर्ज करने और आरोपी को अरेस्ट करके जेल भेजने के लिए हंगामा भी किया था। पुलिस ने दबाव में आने के बाद आनन-फानन में मामले की रिपोर्ट दर्ज की थी। इसके बाद घर से भागे आरोपी को भी देर रात अरेस्ट कर लिया। अब आरोपी को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा। रिपोर्ट दर्ज होने और आरोपी की अरेस्टिंग के बाद पीड़ित परिवार ने राहत की सांस ली है।