![](https://azadsamacharindia.com/wp-content/uploads/2025/01/img_3439-1.jpg)
आ स. संवाददाता
कानपुर। नगर के विद्यालयों में शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को दाखिला दिया गया है। कानपुर में पहले चरण की लॉटरी में कुल 4805 छात्रों को प्रवेश मिला है। इसके लिए 8200 छात्रों ने आवेदन किया था।
पहली लॉटरी खुल चुकी है और चयनित किए गए छात्रों को विभिन्न स्कूलों में प्रवेश दिया जाएगा। अब इन बच्चों के चयन का पत्र संबंधित विद्यालय को भेजा जाएगा। जिलाधिकारी की अनुमति के बाद जिले के 1624 स्कूलों में छात्र-छात्राओं को दाखिला मिलेगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह ने बताया कि आरटीई के तहत अर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों के लिए निजी स्कूलों में 25 फीसदी सीटें आरक्षित हैं। इन सीटों में प्रवेश के लिए 4 चरणों में आवेदन होना है।
दूसरे चरण का आवेदन एक जनवरी से शुरू होगा। ये 19 जनवरी तक चलेगा। इसके बाद 23 जनवरी तक आवेदनों का सत्यापन होगा। 24 जनवरी को लॉटरी निकाली जाएगी। 27 जनवरी को प्रवेश सूची जारी की जाएगी। तीसरे चरण के आवेदन एक से 19 फरवरी के बीच होंगे। 23 फरवरी तक आवेदनों की जांच की जाएगी। इसके बाद 24 फरवरी को लॉटरी निकाली जाएगी। 27 फरवरी को चयनित बच्चों के नाम घोषित किए जाएंगे।
चौथे और अंतिम चरण के लिए आवेदन एक से 19 मार्च के बीच होंगे। 20 से 23 मार्च तक आवेदनों का सत्यापन होगा। 24 मार्च को लॉटरी निकाली जाएगी। 27 मार्च को चौथी और अंतिम सूची जारी होगी।