February 13, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
एयर होस्टेस की ट्रेनिंग के बाद इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी लगवाने के नाम पर एकेडमी संचालक ने युवती से 3 लाख की ठगी कर ली। आरोपी संचालक ने युवती को ज्वाइनिंग की फर्जी मेल भी भिजवायी। नौकरी न लगने पर पीड़िता ने रुपये वापस मांगे तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी।
बाबूपुरवा निवासी कहकशां सिद्दीकी ने बताया कि किदवई नगर स्थित एप्टेक एकेडमी में एयर होस्टेस बनने का प्रशिक्षण दिया जाता है। संस्थान संचालक अभिनव श्रीवास्तव ने तीन लाख रुपये का पैकेज बताया, जिसमें 6 माह के प्रशिक्षण के लिए 50 हजार की बात कही थी ।
कहकशां के मुताबिक संचालक ने प्रशिक्षण के बाद 2.5 लाख रुपये देने पर इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी लगवाने की बात कही। बताया कि संचालक की बातों में आकर उनके भाई मोहम्मद सैफ ने 2.50 लाख रुपये दे दिये।  आरोपी ने एयरलाइंस में नौकरी लगने का झांसा देते हुए फर्जी मेल भिजवाईं।
काफी समय बीत जाने के बाद जब नौकरी नहीं लगी तो उन्होंने आरोपी से पैसे वापस मांगे, जिस पर आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। 

पीड़िता ने किदवई नगर थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। किदवई नगर इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार राम ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।