June 20, 2025

संवाददाता
कानपुर ।
चौबेपुर थाना क्षेत्र के गोगूमऊ गांव में घर के बाहर सो रहे किसान देव नारायण उर्फ दिवारी लाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्यारोपी गोली मारने के बाद पैदल ही खेतों की तरफ भाग निकला था। चीख-पुकार सुनकर गांव के सैकड़ों लोग पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर एडीसीपी वेस्ट और एसीपी बिल्हौर व फोरेंसिक टीम जांच करने पहुंची थी। 

घटना के 18 घंटे के बाद पुलिस ने तुषार नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी मृतक का पड़ोसी है और इनका आपस में विवाद चलता रहता था।
चौबेपुर के गोगूमऊ गांव में रहने वाले 56 साल के देव नारायण उर्फ दिवारी लाल कटियार अविवाहित थे। वह भाई रामवीर के साथ गांव में ही रह कर खेती करते और परचून की दुकान चलाते थे। रोज की तरह मंगलवार को भी खाने के बाद दरवाजे के बाहर चारपाई डालकर सो रहे थे। रात 11 बजे एक युवक आया और उनके सीने से सटा कर गोली मार दी। जब तक घर-परिवार और पड़ोस के लोग कुछ समझ पाते आरोपी मौके से पैदल ही खेत से होते हुए भाग निकला।
मृतक का घर गांव के किनारे होने के कारण हमलावर को काेई पहचान नहीं सका था। परिवार के लोग देव नारायण को घायल हालत में सीएचसी ले गए। जहां पर जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। भाई रामवीर ने बताया कि उनकी गांव में किसी से दुश्मनी नहीं है। भाई देव नारायण दरवाजे पर सोए हुए थे। तभी किसी ने उनके सीने में सटा कर गोली मार दी।
चौबेपुर थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि किसान की गोली मार कर हत्या की गई थी। गोली 315 बोर के कट्टे से मारने की बात सामने आ रही है। फॉरेंसिक टीम घटना की जांच कर रही है।