
आ स. संवाददाता
कानपुर। घाटमपुर के साढ़ थाना क्षेत्र के बैजूपुर गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां लंबे समय से बीमारी से जूझ रही 19 वर्षीय रीनू कुरील ने सूने पड़े घर में दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
माता-पिता की मृत्यु के बाद रीनू अपने भाई-बहनों के साथ रह रही थी। वह चार बहनों में सबसे छोटी थी। उसके परिवार में तीन भाई भी हैं। दोपहर के समय जब उसका भाई खेतों में काम करने गया थाऔर बहन घर से बाहर गई थी, तब रीनू ने यह कदम उठाया। जब बड़ा भाई खेत से लौटा तो उसे इस दुखद घटना की जानकारी हुई।
साढ़ थाना प्रभारी अवनीश सिंह के अनुसार, परिजनों ने बताया कि रीनू लंबे समय से बीमार चल रही थी और इसी वजह से मानसिक रूप से परेशान थी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।