December 27, 2025

संवाददाता
कानपुर।
  रावतपुर थाना क्षेत्र में ज्वैलर्स की दुकान में हुई चोरी का सीसीटीवी सामने आया है। आरोपी ज्वैलर्स की दुकान में बिछिया खरीदने के बहाने आया था और काफी देर तक चांदी की बिछिया देखता रहा। इसके बाद आरोपी बिछिया पसंद नहीं आने की बात कहकर वहां से चला गया।
लेकिन ज्वैलरी देखने के दौरान आरोपी ने कई बिछिया चोरी से छिपा ली और फिर उसे लेकर चला गया। रात में जब दुकानदार ने सारा सामान मिलाया तो उसमें आभूषण कम मिले। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
रावतपुर थाना क्षेत्र के बकरमंडी निवासी प्रमोद कुमार मिश्रा की मस्जिद के नीचे संध्या ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति दुकान पर ग्राहक बनकर आया और बिछिया दिखाने की बात कही। जिसके बाद दुकानदार ने कई डिजाइन की 8-10 जोड़ी बिछिया उसे दिखाई।
आरोपी ने बिछिया देखते समय ही एक-एक करके बिछिया के दो सेट अपनी ऊपर के जेब में छिपा लिया। कुछ देर बाद आरोपी बिछिया पसंद नहीं आने की बात कहकर दुकान से चला गया। आरोपी के जाने के बाद जब दुकान संचालक ने बिछिया का बॉक्स रखा तो उसमें दो जोड़ी बिछिया कम नजर आई। जिसकी कीमत लगभग 6 हजार रुपए थी।
दुकान संचालक ने पुलिस को सूचना दी और सीसीटीवी कैमरे की जांच शुरू की। जांच में आरोपी सीसीटीवी में कैद नजर आया और एक-एक करके बिछिया छिपाता हुआ दिख रहा है। जिसके बाद पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। वहीं पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
रावतपुर थाना प्रभारी मनोज मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है और जल्दी ही पुलिस उसे गिरफ्तार कर लेगी। आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

Related News